अमेजो हर्ब्स : परिचय
हमारी भारतीय संस्कृति में जीवन के अविभाज्य अंग की भांति बहुत से पूजनीय वृक्षों का वर्णन है ।। उन्हीं में से एक तुलसी का वृक्ष है जो प्रत्येक भारतीय के साथ साथ पाश्चात्य देशों में भी पूज्य है। प्रत्येक भारतीय के ऑगन में लगा तुलसी का पौधा ही ऐसा पौधा है जो प्रत्येक क्षण वातावरण को शुद्ध करता रहता है चाहे दिन का कोई भी प्रहर हो । तुलसी पौधे की कल्पना करने मात्र से ही मन में शुद्धता और मानसिक सात्विकता का प्रादुर्भाव हो जाता है।
अतः इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुये पंजीकृत AMAZOHERBS नामक फर्म ने तुलसी के पौधे से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण किया है जैसे तुलसी कक्षवासकम् (Room Freshner), तुलसी सुगन्ध वर्तिका (अगर बत्ती), तुलसी मालाः (माला) इत्यादि जो वातावरण की शुद्धता के साथ साथ व्यक्ति की मानसिकता को भी शुद्ध करेंगी।
सद्यः प्रभावी तुलसी से निर्मित वस्तुओं के उपयोग से मनः शुद्धि के साथ साथ पर्यावरण को प्रदूषण रहित करने के उपक्रम में आपकी प्रतिभागिता (योगदान) की आवश्यकता है ।